Over 05 years we help companies reach their financial and branding goals. webtechguru is a values-driven technology agency dedicated.

Gallery

Contacts

support@webtechguru.in

Gadar 2′ movie review

Gadar 2′ movie review :इस महीने एक के बाद दो बड़ी फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार हैं. स्वतंत्रता दिवस से पहले 11 अगस्त को दो बड़ी हिट फिल्मों की (सीक्वल) अगली कड़ी रिलीज होने वाले हैं. मूवी ‘ओएमजी 2’ और ‘Gadar 2’ एक साथ सिनेमाघरों पर धमाल मचाने वाली हैं. दोनों फिल्मे पहले भी धमाल मचा चुकी हैं देखना है इस कड़ी में दोनों फिल्मों के बीच कड़ी टक्कर को कोनसी फिल्म किसे मात देती है . इसके लिए अब ‘गदर 2’ के लिए पहले से ही बुकिंग शुरू हो गई है.

आपको पता होगा कि पिछले साल भी अक्षय कुमार की फिल्म ‘रक्षाबंधन’ और आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ एक ही दिन सिनेमाघरों पर रिलीज की गई थी. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ भी खास कमाल नहीं कर पायी थीं. वहीं ‘गदर: एक प्रेम कथा’ एक बड़ी कामयाबी के बाद अब इसके दूसरे पार्ट ‘गदर 2’ का आगाज़ होने वाला है फिल्म मेकर्स कोई रिस्क नहीं लेना चाहते. इसके लिए उन्होंने एडवांस बुकिंग की स्टार्टिंग कर दी है.

गदर 2 ने कितने टिकट बेचे

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार एडवांस बुकिंग फिल्म को सफलता दिलाने का एक अच्छा रास्ता है. ‘गदर 2’ ने अब तक PVR के लिए 1700 टिकट, आईनॉक्स के 1200 के लगभग टिकट और सिनेपॉलिस के लिए 5200 टिकट बेचे जा चुके हैं. इस तरह फिल्म ने अपनी रिलीज के 8 दिन पहले ही शानदार बुकिंग कर ली है. कहा जा रहा है कि फिल्म अपनी ओपनिंग पर 25 करोड़ रुपए तक का क्लेक्शन होगी .

ओएमजी 2 का हाल कैसा

अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ भी Gadar 2 के साथ ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म ने अब तक PVR के लिए 1100 टिकट, आईनॉक्स के 550 टिकट और सिनेपॉलिस के लिए लगभग 350 टिकट बेचे जा चुके हैं. इस प्रकार OM फिल्म ने गदर 2 से आधा क्लेक्शन ही किया है. जान लें कि OMG 2 को लेकर काफी विवाद चल रहे थे जिसके बाद फिल्म में काफी चेंजिंग करते हुए इसे A सर्टीफिकेशन दे दिया गया है.

Conclusion निष्कर्ष

इस फिल्म में Gadar 2 भारत और पाकिस्तान की जंग की कहानी है जिसमें सनी देओल तारा सिंह के किरदार में वापसी कर रहे हैं तो वहीं ओएमजी 2 यौन शिक्षा पर बेस्ड फिल्म है जिसमें धार्मिक पहलुओं का लॉजिक दिया गया है. आप अपनी राय कमेंट में जरूर बताये आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी साथ ही शेयर भी करें धन्यवाद ।

Author

Admin

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *