Over 05 years we help companies reach their financial and branding goals. webtechguru is a values-driven technology agency dedicated.

Gallery

Contacts

support@webtechguru.in

Ghar kaise tootata hai माँ बाप की वजह से कैसे टूटता है घर

Ghar kaise tootata hai:माता पिता की एक छोटी सी गलती की वजह से भाई भाई से बहन बहन से करने लगते है एक दूसरे से नफरत , आज आपको हम बताते है , किन गलतियों की वजह से परिवार में आ जाती दरार।  क्यों प्यार ख़त्म हो जाता है भाई से बहन और भाई से भाई का रिस्ता।

1 . शहर से आयी बहु या नौकरी करने वाली बहु को ज्यादा मान भाव देना।

2  गाँव से आयी बहु या नौकरी न करने वाली बहु को कम सम्मान देना।

3  . माँ बाप का किसी एक बेटे बहू  के प्रति ज्यादा झुकाव रखना।

4  अपने ही बेटो की पत्नियों में भेदभाव रखना।

5  . अधिक कमाने वाली बहु या बेटे को ज्यादा मान भाव देना

6 . एक बेटे के बच्चो को ज्यादा प्यार करना तथा दुसरे बेटे के बच्चो को कम प्यार करना या उनमे कमिया निकलना।

7. सही समय रहते बेटो के अधिकारों और सम्पतियों का बटवारा ना करना। या बटवारा करते समय दोहरा नज़रिया अपनाना।

8  एक बेटे से हर वक्त पैसे की मांग करना और दूसते बेटे से कुछ भी न मांगना।

9. अपने बेटो की आर्थिक स्थिति और उनकी इच्छाओ का और उनके आत्मसम्मान का ख़्याल न रखना

10 अपने पास रखे धन को सही से सब में बराबर इस्तेमाल न कर पाना ,

सबको बराबर रखें

अपनी पूँजी को एक ही मकान में नहीं लगा देनी चाहिए। अपने बच्चो की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए करना चाहिए।माता पिता को भूलकर भी अपने बच्चो के साथ भेदभाव वाला व्यवहार नहीं करना चाहिए।

सभी माता पिता को अपने बच्चो के प्रति निष्पक्ष रहना चाहिए।  साथ ही अपने पास इतना धन तो रखे बुढ़ापे के लिए संभालकर , ताकि जरूरत पड़ने पर किसी बेटे या बहु पर निर्भर न रहना पड़े।  प्रॉपर्टी को अपने नाम ही रखे और धन पाने के लोभ में सभी बचे देख रेख में लगे रहे।

अगर बुढ़ापे में होने वाले दुःख से बचना चाहते हो तो अपने बच्चो के किसी भी प्रकार की सेवा की उम्मीद ना रखे क्योकि जब आपके बच्चे आपकी देखरेख नहीं करेंगे तो आपको बहुत निराशा होगी।

Family Relation Quote in Hindi

1.बहुत बोलने के बाद बहुत खामोश हो जाते है।  कुछ रिश्ते ऐसे होते है जो बेमौत मर जाते है।
2.आजकल रिश्ते दिल से नहीं दिमाग से निभाए जाते है।
3.रिश्ते कभी अपने आप नहीं टूटते।  अहंकार अज्ञान और बेकार व्यवहार उनको तोड़ देते है।
4.झुकने से अगर रिश्ता टूटने से बचता है तो झुक जाओ और अगर बार बार झुकना पड़े तो रुक जाओ।
5.रिश्ते कांच की तरह नाजुक होते है इनको बहुत ही प्यार से संभाल के रखिये।
6.सच्चे मोती जैसे होते है ये रिश्ते झुककर उठाना पड़े तो उठा लेना।

इन्हे भी पढ़ें……पांच सबसे महत्वपूर्ण आदतें जीवन में कोई कमी नहीं रहेगी

पति पत्नी के रिश्तो पर महत्वपूर्ण Quotes शादी के बाद प्रॉब्लम क्यों आती है ?

निष्कर्ष Conlusion

कुछ रिश्तो के टूटने में माता पिता की मुख्य भूमिका होती है उनको नहीं मालूम होता है अपने परिवार को कैसे संभालना है ,या अपने बच्चो को कैसे शिक्षा दें ,जो वे सब प्यार से एक साथ रहें , पेरेंट्स को समझना चाहिए , अपने बच्चो के साथ कैसे तालमेल बैठाएं।उनके साथ कैसे अपने आप को एडजस्ट करें आपको हमारा यह आर्टिकल“Ghar kaise tootata hai ” कैसा लगा कमेंट जरूर करें

Author

Admin

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *