Over 05 years we help companies reach their financial and branding goals. webtechguru is a values-driven technology agency dedicated.

Gallery

Contacts

support@webtechguru.in

kawad yatra 2024 nirdesh in Hindi

kawad yatra 2024 nirdesh :यूपी में मुहर्रम हो या कांवड़ यात्रा किसी भी नई परंपरा की कोई अनुमति नहीं, होगी माननीय CM योगी ने दिए सख्त निर्देश
UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संडे के दिन सरकारी आवास पर अधिकारियों के साथ मीटिंग की। तब उन्होंने आने वाले त्योहारों के दौरान सुरक्षा एवं व्यवस्था को प्राथमिकता दी है ।

CM योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कांवड़ यात्रा में DJ की आवाज और ऊंचाई निश्चित रखी जाएं। इसी तरह मुहर्रम में भी ताजिया की ऊंचाई निश्चित हो। जिससे अप्रिय घटना से बचा जा सके इसके अलावा अस्त्र और शस्त्रों के प्रदर्शन पर पाबंदी रहेगी।

CM Yogi kawad yatra 2024 statement

सभा में योगी आदित्यनाथ (मुख्यमंत्री) ने कहा है कि कांवड़ यात्रा और मुहर्रम सभी की आस्था का सम्मान किया जाए,लेकिन कोई नई परंपरा की अनुमति नहीं होगी । उन्होंने कहा कि 22 जुलाई से पवित्र श्रावण मास का आरम्भ हो रहा है।

पिछले कुछ वर्षों में हुई दुर्घटनाओं से सीख लेते हुए इस बार एक निश्चित आवाज में ही DJबजाने की आज्ञा दी जाए और उसकी ऊंचाई भी अधिक न हो।

पिछले कुछ वर्षों में हुई दुर्घटनाओं से सीख लेते हुए इस बार एक निश्चित आवाज में ही DJबजाने की आज्ञा दी जाए और उसकी ऊंचाई भी अधिक न हो।

अपने सरकारी आवास पर मुख्यमंत्री ने रविवार को अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि 7-9 जुलाई तक जगन्नाथ रथ यात्रा, 7 व 8 से 17-18 जुलाई तक मोहर्रम और 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा का है। इसलिए सभी संबंधित डिपार्टमेंट इसकी तैयारियां समय से पूरी कर लें।

डीजे की ऊंचाई और आवाज करें नियंत्रित

उन्होंने निर्देश दिए हैं कि DJ, SONG म्यूजिक आदि की आवाज निर्धारित मानकों के अनुरूप होनी चाहिए । डीजे की ऊंचाई एक निश्चित सीमा से अधिक नहीं होनी चाहिए। कांवड़ यात्रा मार्ग पर कहीं भी खुले में मांस की खरीद-बिक्री न हो।

कांवड़ यात्रा की दृष्टि से उत्तराखंड की सीमा से सटे जिलों के अतिरिक्त गाजियाबाद, मेरठ, बरेली, अयोध्या, प्रयागराज, वाराणसी, बस्ती व बाराबंकी जिले महत्वपूर्ण हैं। कावंड़ यात्रा आस्था पर्व है। परंपरागत रूप से नृत्य, गीत, संगीत इसका हिस्सा रहे हैं।

कावड़ से पहले किये जाने वाले कार्य

कावड़ यात्रा वाले मार्ग को साफ़ किया जाए। स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था हो। यात्रा के रस्ते पर जर्जर बिजली के खंभे, लटकते हुए बिजली के तार को ठीक करवा लिया जाए, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना की स्थिति न आए।

उन्होंने कहा कि सावन के महीने के दौरान सोमवार को शिवा के मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं आते हैं। इसलिए पंचायतीराज और नगर विकास विभाग द्वारा शिवालयों के आस-पास समय से साफ़ सफाई की जानी चाहिए।

शरारती तत्वों पर भी नजर राखी जाये दूसरे संप्रदाय के लोगों को भड़काने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। कांवड़ शिविर लगाने वालों का सत्यापन करें। ड्रोन से भी निगरानी की हो ।

ताजिया की ऊंचाई परंपरा के अनुरूप हो

CM योगी ने कहा कि मोहर्रम जुलूस के दौरान निकलने वाली ताजिया से सम्बंधित समितियों और पीस कमेटी के साथ लोकल प्रशासन समन्वय बनाकर प्रबंध किए जाएं। बीते वर्ष कुछ स्थानों पर गठित दुर्घटनाओं से सीख लेकर इस साल ताजिया की ऊंचाई परंपरा के अनुसार ही रखी जाए, ऊंची ताजिया जुलूस में न शामिल हों।

प्रशासन के द्वारा आम जनता को जरूरी सुविधाएं प्रदान की जाएं, लेकिन परंपरा के खिलाफ कोई कार्य न हो। धार्मिक यात्राओं व जुलूसों में किसी भी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन न हो । ताजिया वहीं रखे जाएं जहां पर किसी भी प्रकार का कोई विवाद न हो।

इन्हे भी पढ़ें .. महाशिवरात्रि तिथि, समय, इतिहास और महत्व. ।। हिंदू धर्म क्या है ।। हनुमान चालीसा का पाठ करने से क्या लाभ मिलता है ?

Author

Admin

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *