Over 05 years we help companies reach their financial and branding goals. webtechguru is a values-driven technology agency dedicated.

Gallery

Contacts

support@webtechguru.in

IAS Ria Dabi Biography in Hindi रिया डाबी का जीवन परिचय

IAS Ria Dabi Biography in Hindi:कौन हैं रिया डाबी ? रिया डाबी एक IAS अफसर हैं, जिनका जन्म मध्यप्रदेश में हुआ था। इनके पिता का नाम जसवंत डाबी, माता का नाम हिमानी डाबी, बहन का नाम IAS टीना डाबी हैं। जो कुछ समय पहले अपने शादी को लेकर बहुत ही चर्चा में रही थी। आपको बता दे कि 2020 में आए Civil services एग्जामिनेशन के रिजल्ट में रिया डाबी को 15वां स्थान प्राप्त हुआ था।

रिया डाबी का जन्म और कब कहाँ हुआ था?

रिया का जन्म 12 जुलाई 1998 को मध्यप्रदेश में हुआ था।इनके पिता का नाम जसवंत डाबी है तथा इनकी माता का नाम हिमानी डाबी हैं। जसवंत डाबी प्रोफेशन से दूरसंचार डिपार्मेंट में कार्यरत हैं एवं हिमानी डाबी पेशे से एक इंजीनियर हैं।

इनकी पढाई Ria Dabi Education

रिया ने अपनी पढाई नई दिल्ली से पूरी की। इन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई लेडी श्री राम कॉलेज से पूरी की। ग्रेजुएशन की पढ़ाई ख़त्म करते ही रिया डाबी ने सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी शुरू कर दी थी और UPSC में 15 वी रैंक हासिल की

रिया डाबी का परिवार। Ria Dabi’sfamily
रिया के परिवार में उनके माता – पिता के अलावा और उनकी बहन हैं। रिया के माँ का नाम हिमानी डाबी हैं तथा इनके पिता का नाम जसवंत डाबी हैं एवं इनके बहन का नाम टीना डाबी हैं और वह भी आईएएस अफसर हैं । खास बात एक घर में दो – दो IAS officer हैं।

रिया डाबी की दीदी-जीजा के साथ फैमिली फोटो

IAS रिया डाबी की लव स्‍टोरी

IAS रिया डाबी की लव स्‍टोरी UPSC की सिविल सेवा परीक्षा 2020 में रिया डाबी ने 15वीं और मनीष कुमार ने 581वीं रैंक हासिल की। दोनों दिल्‍ली के निवासी व एक ही समुदाय के होने की वजह से संभवतः पहले से जान पहचान हो या फिर मसूरी स्थित LBSNAA ट्रेनिंग के टाइम ही एक-दूसरे के करीब आए और दिल बैठे हों,

क्‍योंकि रिया डाबी और मनीष कुमार ने कभी अपने लव स्‍टोरी पर सार्वजनिक तौर पर कोई खुलासा नहीं किया । दोनों ने शादी भी बिना किसी सोशल मीडिया अनाउंसमेंट के रचाई।

पूरा नाम  रिया डाबी  
उम्र 26 साल
पिताजसवंत डाबी।
माँ          हिमानी डाबी।
जन्म12 जुलाई 1998 .
होमटाउन             भोपाल
जन्म स्थानभोपाल मध्यप्रदेश।
स्कूलकान्वेंट  ऑफ़  जीसस  &  मैरी  दिल्ली
कॉलेजलेडी  श्री  राम  कॉलेज , दिल्ली  यूनिवर्सिटी
क्वालिफिकेशनBA in Political Science
हॉबी       ट्रवेलिंग संगीत एंड पेंटिंग
हाइट     5 feet 5 inches
राशिकर्क
धर्म        हिन्दू
जाती अनुसूचित           
राष्ट्रीयताभारतीय
मैरिटल स्टेटसविवाहित
पतिIPS मनीष कुमार
पेशा IAS अधिकारी
  
UPSC रैंक15वां

Ria Dabi FAQ

सवाल :-रिया डाबी की सैलरी कितनी है?
जवाब:-जब रिया डाबी आईएएस अफसर की ट्रैनिंग कर रही थी उस दौरान लगभग 25-30 हजार रुपये मिलते थे । रिया डाबी की ट्रैनिंग पूरी हो चुकी है। इस समय में रिया डाबी की मौजूदा सैलरी 60 से 70 हजार के बीच हो सकती है

सवाल :-रिया डाबी कौन है?
जवाब:- रिया डाबी IAS अधिकारी हैं जिन्होंने 2020 के यूपीएससी एग्जाम में 15वीं रैंक हासिल की थी।

सवाल:- रिया डाबी की बहन का नाम क्या है और पद क्या है?
जवाब:-रिया डाबी की बहन का नाम टीना डाबी हैं वो भी IAS अधिकारी हैं।

सवाल:- रिया डाबी के परिवार में कौन-कौन है?
जवाब :- रिया डाबी के परिवार में उनके माता-पिता और बड़ी बहन और जीजा हैं।

सवाल :-रिया डाबी का जन्म कब हुआ ?
जवाब :-रिया डाबी का जन्म 12 जुलाई 1998 में हुआ था।

सवाल:-रिया डाबी की संपत्ति?
जवाब :- रिया डाबी की कितनी संपत्ति सैलरी के अनुसार ज्यादा नहीं होगी इसकी जानकारी फिलहाल किसी के पास नहीं है।

Ria dabi’s husband Instagram id link

Author

Admin

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *